हरिद्वार। विधानसभा रानीपुर के केशवनगर, रोशनाबाद और रावली महदूद की आंतरिक सड़कों का निर्माण काम करीब 02.32 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग करेगा। काम के लिए लोनिवि ने निविदा आमंत्रित की है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़कों का निर्माण काम शुरू होंगे। नई सड़कों का निर्माण होने के बाद क्षेत्र की करीब 20 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। राज्य योजना के तहत रानीपुर विधानसभा के केशवनगर, रोशनाबाद और रावली महदूद की सड़कों का पुनर्निर्माण करने की अनुमति लोनिवि. को शासन से मिली है।
योजना के तहत लोनिवि. 02.7 किलोमीटर सड़कों का निर्माण काम इंटरलॉकिंग टाईल्स से करेगा। नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र के केशवनगर में 800 मीटर आंतरिक सड़कों का निर्माण काम 54.21 लाख रुपये से होगा। साथ ही ग्राम सभा सलेमपुर क्षेत्र के रोशनाबाद में 01 किलोमीटर की विभिन्न सड़कों का निर्माण 96.16 लाख रुपये से किया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत रावली महदूद की आंतरिक 900 मीटर सड़कों का निर्माण 82.27 लाख रुपये की लागत से लोनिवि. करेगा। तीन क्षेत्रों की टूटी आंतरिक सड़कों से बड़ी संख्या में लोग परेशान थे। टूटी सड़कों के कारण लोगों को आवाजाही में बड़ी परेशानी उठानी पड़ती थी।
कई दफा क्षेत्र के लोग सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग कर चुके थे। लोगों की मांग पर विधायक आदेश चौहान ने सड़कों के पुनर्निर्माण काम का प्रस्ताव भेजा था। विधायक के प्रस्ताव पर राज्य योजना के तहत सड़कों के निर्माण काम की अनुमति शासन ने लोनिवि. को दी है। तीन क्षेत्रों की आंतरिक सड़कों के पुनर्निर्माण काम की अनुमति शासन से मिली है। सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया गतिमान है। 02.32 करोड़ रुपये से क्षेत्र में सड़के बनेगी। नई सड़के का निर्माण इंटरलॉकिंग टाइल्स से होगा। – दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता