राजस्थान से हरिद्वार आकर जेई ने किया आत्मदाह, छोटे भाई को भेजा था आखिरी संदेश

हरिद्वार। होटल सिग्नेचर में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्मदाह कर अपना जीवन खत्म करने से पहले जूनियर इंजीनियर ने छोटे भाई को आखरी मैसेज भेजा था। जिसमें उसने मां और पिता का ख्याल रखना का आग्रह किया था। छह महीने पहले ही मोहित की सगाई हुई थी। शुक्रवार को राजस्थान से स्वजन और मंगेतर के परिवार वाले रोते बिलखते हरिद्वार पहुंचे।

पंजाब के बठिंडा में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत राजस्थान नागौर निवासी मोहित कुमार ने हरिद्वार के होटल सिगनेचर इन के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आत्मदाह करते हुए खुदकुशी कर ली थी।

घर में शुरू हो गई थीं शादी की तैयारियां

आईआईटी से पढ़ाई करने वाले होनहार मोहित की छह माह पहले ही सगाई हुई थी और घर में शादी की तैयारियां शुरू हो गई थीं। स्वजन अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि पढ़ाई और नौकरी में अव्वल मोहित इस तरह मौत को गले लगा सकता है। पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना से कुछ समय पहले मोहित ने अपने छोटे भाई को अंतिम संदेश भेजा था। उसमें लिखा भाई, अपना और मां बाबू का ख्याल रखना। यह संदेश परिवार को अंदर तक झकझोर गया।

पुलिस का कहना है कि होटल के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, मोबाइल और कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। मालूम हो कि गुरुवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे मोहित ने होटल सिग्नेचर के कमरे नंबर 403 में चेक-इन किया था। दोपहर बाद कमरे से धुआं उठने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। मास्टर चाबी से दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने जबरन दरवाजा तोड़ा। अंदर मोहित का शव फर्श पर जला हुआ पड़ा मिला। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *