UKSSSC घोटाले में SIT की बड़ी कार्रवाई, खालिद के घर की एक घंटे तक तलाशी

लक्सर। केएसएसएससी परीक्षा में प्रश्नपत्र आउट होने के मामले में एसआईटी ने शनिवार को हरिद्वार पहुंचकर जांच की। सर्च वारंट लेकर दबिश देते हुए खालिद के घर उसके स्वजनों से पूछताछ की। इसके बाद बहादरपुर जट गांव में परीक्षा केंद्र में कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए।

इस दौरान खालिद के घर और परीक्षा केेंद्र के बाहर स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। नकल विरोधी कानून के तहत दर्ज मुकदमे की जांच कर रही एसआईटी प्रमुख जया बलोनी के नेतृत्व में टीम हरिद्वार पहुंची। कोर्ट के सर्च वारंट पर खालिद के घर की तलाशी के दौरान टीम ने परीक्षा से जुड़े कई अहम साक्ष्य एकत्रित किए हैं। करीब दो घंटे तक पड़ताल और पूछताछ के बाद एसआईटी बहादुरपुर जट स्थित परीक्षा केंद्र पहुंची।

परीक्षा कक्ष का जायजा लेते हुए सिटिंग प्लान की जानकारी ली। यहां परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए। कर्मचारियों से पूछा गया कि परीक्षा के दिन वह कितने बजे डयूटी पर पहुंचे, उनकी डयूटी किस-किस कक्ष में थी।

जिस कक्ष में खालिद परीक्षा दे रहा था, उस कक्ष में किस-किस की डयूटी थी। करीब दो से ढाई घंटे की तफ्तीश और बयान दर्ज करने के बाद टीम देहरादून लौट गई। इस दौरान सीओ लक्सर नताशा सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल भी मौजूद रहे।

नीली कुर्सी पर टिकी सबकी निगाहें

हरिद्वार: परीक्षा केंद्र का जायजा लेने के दौरान एक कक्ष में नीली कुर्सी पर सबकी निगाह थम गई। दरअसल, यह वही कक्ष है, जिसमें खालिद ने परीक्षा दी थी। पूरे कक्ष की कुर्सियां एक जैसी हैं, केवल एक नीली कुर्सी सबसे अलग रही। इसको लेकर स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य से भी एसआइटी ने जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *