रुड़की। गंगनहर पटरी पर एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपित चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया था। घायल छात्र का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
पिरानकलियर क्षेत्र में हरिद्वार यूर्निवर्सिटी है। शनिवार की दोपहर को यूनिवर्सिटी के दो छात्र सौरभ सिंह निवासी नेपाल तथा आयुष निवासी बिहार कॉलेज में बीटेक के छात्र है। दोनों ही हॉस्टल में रहते है। शनिवार की दोपहर को दोनों छात्र स्कूटी से रुड़की आ रहे थे।
जैसे ही इनकी स्कूटी रुड़की-कलियर गंगनहर पटरी मार्ग पर पहुंची तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ऑॅल्टो कार ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दोनों छात्र बुरी तरह से घायल हो गये। वहीं हादसे में स्कूटी भी क्षतिग्र्रस्त हो गई। हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख आरोपित चालक कार को छोड़कर फरार हो गया।
लोगों ने इसकी सूचना सिविललाइंस कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल आयुष का एक निजी अस्प्ताल में उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया कि पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।