धनौरी। जातिसूचक शब्द बोलने और विरोध करने पर एक युवक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में एम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नौ नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धनौरी निवासी अंकित ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि रात करीब आठ बजे उसका भाई अमित कुमार घर के बाहर खड़ा था। तभी धनौरी निवासी विपिन उर्फ छोटू, अंकित, विनीत, सिकू, गोपाल, संजय और सानू ने दौलतपुर निवासी अपने साथी कुलदीप, रवि और अन्य को फोन कर मौके पर बुला लिया। आरोप है कि सभी ने एकजुट होकर अमित कुमार के साथ गाली-गलौज की और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
विरोध करने पर आरोपियों ने अमित को जातिसूचक शब्द कहे और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे जोनी सिंह और अतिश ने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अमित की हालत गंभीर होने पर उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोप लगाया कि हमलावर उसके भाई से रंजिश रखते हैं और उन्हें अपनी जान-माल का खतरा है। कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।