हरिद्वार । थाना सिडकुल में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सचिन सैनी पुत्र उदल सैनी निवासी जलालपुर नारायण पो0 गुलडिया नौगांव सादात उ0प्र0 हाल निवासी निकट शिव मन्दिर रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को 09.15 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। पुलिस टीम में उ0नि0 मनीषा नेगी, हे0का0 101 सुनील सैनी], हे0का0 28 गोपीचन्द शामिल थे।