भविष्य में व्यापारियो को विश्वास में लेकर पूर्वसूचना कर ही हो अभियान की शुरुवात। सभी व्यपारियो से भी अपील अपनी हद में रखे अपना सामान स्वयं ही हटाये अपना अतिक्रमण ।। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि हम जिला प्रसाशन से अपील करते है कि चंद दिनों में शिवरात्रि का मेला है मंदे के सीजन के बाद ये पहला स्नान है जिससे हर वर्गीय छोटे बड़े व्यापारी को उम्मीदें है इसलिए जिला प्रसाशन को इस समय अतिक्रमण अभियान नही चलाना चाहिए किसी भी व्यापारी को परेशानी न हो इसके लिए हम प्रसाशन से अपील करते है कि मेले के बाद व्यपारियो को विश्वास में लेकर पूर्व सूचना कर सभी व्यापार मंडलों के साथ बैठक कर अभियान के लिए रणनीति बनानी चाहिए एवं व्यपारियो को समय देना चाहिए साथ ही हम व्यपारियो से भी अपील करते है कि अनावश्यक बाहर रखा सामान अपनी हद में रखे और प्रसाशन का सहयोग करते हुए मेले को सकुशल सम्पन्न करवाये जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी न हो एवं व्यापारी को भी कोई दिक्कत न आये ।किसी भी व्यापारी का सामान हद से बाहर है वो स्वयं हटाते हुए एक जिम्मेदार व्यापारी की भूमिका निभाये। मांग करने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश आहूजा,रणवीर शर्मा,सुनील मनोचा, मनोज ठाकुर, तरुण यादव,इंद्रपाल सिंह,दिनेश शर्मा, गौरव कालरा,संजय तनेजा, राजेश भाटिया, उमेश चौधरी, गौरव गौतम, सोनू चौधरी,मनीष कुमार,एस एन तिवारी,अनिल कुमार,पंकज माटा,सन्नी चड्डा, मोहित वर्मा, शिवम कुमार मुख्य रूप से रहें।