डिवाइडरों के बीच में वाई फाई, लाउडस्पीकरों, केबल के तारों के लटकते जंजाल बन रहे जनता एवं पशुओं के लिए मुसीबत- सुनील सेठी

सम्बंधित विभागों की लापरहवाही दे रही हादसों को न्यौता, जिलाधिकारी,सिटी मजिस्ट्रेट,नगर आयुक्त से बैठक कर रखी मांग जल्द हो समस्या का समाधान।। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने खड़खड़ी में व्यपारियो के साथ बैठक कर जिलाधिकारी हरिद्वार, नगर आयुक्त,एवं सिटी मजिस्ट्रेट से मांग की है कि विधुत विभाग की भूमिगत लाइन होने के बाद सड़को किनारे पोल हटा दिए गए जिससे शहर सुंदर स्वछ लगे और तारों के जंजाल से जनता को मुक्ति मिले लेकिन इसके विपरीत अब सड़को के डिवाइडरों पर तारों के जंजाल जनता एवं आवारा पशुओं के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गए है साथ ही सुंदरता में जो ये चार चांद लगा रहे है वो भी किसी से छुपा नही। बल्कि अब ये जगह जगह लटकते तार राहगीरों को उलझ रहे है एक्सीडेंट का माध्यम बन रहे है और घूमते आवारा पशुओं को भी चोटिल कर रहे है जिस तरह जगह जगह सभी तार ऑपरेटर जगह जगह डिवाइडरों पर अपनी तार डालकर उन्हें लटकता छोड़ जाते है उससे जनता में नाराजगी है जिसका जिला प्रसाशन को तत्काल संघयाँन लेकर सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं को अवगत करवाना जनहित में अति आवाश्यक है। खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूदेव शर्मा एवं संरक्षक धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि इन लटकती तारो से डिवाडर पर बने कटो से वाहन सवारों को क्रॉस करते समय कई बार चोटिल होना पड़ता है अभी दो दिन पूर्व एक बाइक सवार इसमें उलझ कर चोटिल हो गया कई बार स्वयं तारों को लपेटना पड़ता है जो भी संस्था चाहे वो वाईफाई वाले हो या लाउडस्पीकर वाले अपनी तारे डाल कर वही लटका कर छोड़ जाते है जो जनता के लिए मुसीबत बन रही है तत्काल इस पर जिला प्रसाशन को कार्यवाही करनी चाहिए । मांग करने वालों में मुख्य रूप से संरक्षक सुभाष ठक्कर, विनोद गिरी, कार्यवाहक अध्यक्ष निशा मल्होत्रा,महामंत्री दीपक मेहता,कोषाध्यक्ष महेश चौधरी,उपाध्यक्ष एस एन तिवारी,अशोक वर्मा,अनिल कुमार,गणेश कुमार,संजू प्रजापति,हरिओम शर्मा,विशाल मलिक, मनीष धीमान, रोहित भसीन,राजू कुमार, गणेश शर्मा,सचिन अग्रवाल,पीयूष कुमार, पंकज कुमार उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *