काशीपुर । अपराध निरोधक क्षेत्र में वर्ष 2023_24 में प्रतिबद्धता के साथ किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर के आबकारी इंस्पेक्टर सोनू सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस सचिवालय देहरादून में आयोजित एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2023_ 24 की अवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया ।इसी समारोह में काशीपुर के आबकारी इंस्पेक्टर सोनू सिंह को अपराध निरोधक क्षेत्र में वर्ष भर किए गए उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने आबकारी इंस्पेक्टर की पीठ थपथपाते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।