सप्तसरोवर रोड़ को हाईवे व पावन धाम मंदिर से जोड़ने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

हरिद्वार, 13 फरवरी। पुराने एआरटीओ के पास सप्तसरोवर रोड को हाइवे व पावन धाम मंदिर वाली सड़क से जोड़ने के लिए क्षेत्रवासियो ने कांग्रेस मायापुर ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी के नेतृत्व में हाईवे पर प्रदर्शन दिया। कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि फ्लाई ओवर बनने पर हाइवे से पावन धाम मंदिर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। सड़क बंद होने से यात्री सप्तसरोवर रोड़ पर नहीं आ पा रहे हैं। जिससे व्यापारियों, होटल आदि चलाने वाले लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों को भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नितिन यादव ने कहा कि सड़क के तरफ से दूसरी तरफ जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी हरिनारायण व ओम पहलवान ने कहा कि हाइवे का निर्माण कर रहे अधिकारियों को छोटे व हल्के वाहनों, रेडी, ठेली, रिक्शा के लिए पावन धाम मंदिर की सड़क को सप्तसरोवर की सड़क से जोड़ना चाहिए। शिवकुमार राजपूत, सन्नी मल्होत्रा, मोहन दास तोमर ने कहा पिछले एक साल से रास्ता बंद है। इससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है और काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अधिकारियों व सरकार को सभी हित का ध्यान रखते हुए रास्ता खोलना चाहिए। ऋषभ वशिष्ठ व क्षेत्रवासियो ने कहा कि हाइवे निर्माण कर रहे अधिकारी जल्द से जल्द दोनो सड़को को आपस में जोड़ें नही तो धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालो में तरुण सैनी, शुभम जोशी, सरथ शर्मा, विशाल निषाद, राजू, अनिल, डोमन दास, रवि ठाकुर, मानू, दीपक, गोविंद, विक्की राजपूत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *