हरिद्वार। वोटर लिस्ट में नाम गायब होने से कई मतदाता निराश होकर वापस लौटे तो किसी का वोट कहीं और ही बना दिया। खड़खड़ी और ज्वालापुर में इस तरह के मामले देखने को मिले। कई वोटरों के बूथों में बदलाव हो गया। इस कारण उन्हें दूसरे मतदान केंद्र में जाकर मतदान करना पड़ा। खड़खड़ी निवासी सोनिया की मतदाता पर्ची तो घर पर आ गई लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं आया।
मतदाता पर्ची में उनका क्रमांक 840 दिखाया हुआ था, जबकि बूथ नंबर 20 पर 839 ही वोट थे। ज्वालापुर निवासी रोहित कुमार के परिवार का वोट किसी दूसरे और उनका किसी दूसरे बूथ में वोट बना दिया। इसी तरह बूथ नंबर 21 का वोट बूथ नंबर 20 में बन गए। इस कारण वोटर लिस्ट में नाम तलाश करने में दिक्कतें हुई।
वोटर लिस्ट में नाम गायब होने से कई मतदाता निराश होकर वापस लौटे तो किसी का वोट कहीं और ही बना दिया। खड़खड़ी और ज्वालापुर में इस तरह के मामले देखने को मिले। कई वोटरों के बूथों में बदलाव हो गया। इस कारण उन्हें दूसरे मतदान केंद्र में जाकर मतदान करना पड़ा। खड़खड़ी निवासी सोनिया की मतदाता पर्ची तो घर पर आ गई लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं आया।
मतदाता पर्ची में उनका क्रमांक 840 दिखाया हुआ था, जबकि बूथ नंबर 20 पर 839 ही वोट थे। ज्वालापुर निवासी रोहित कुमार के परिवार का वोट किसी दूसरे और उनका किसी दूसरे बूथ में वोट बना दिया। इसी तरह बूथ नंबर 21 का वोट बूथ नंबर 20 में बन गए। इस कारण वोटर लिस्ट में नाम तलाश करने में दिक्कतें हुई।