प्रेमी के साथ मिलकर पिता और भाई की हत्या कर फरार हुई नाबालिका को हरिद्वार पुलिस ने किया बरामद

हरिद्वार। मध्यप्रदेश के जबलपुर में कथित प्रेमी के साथ मिलकर पिता और नौ साल के भाई की हत्या कर फरार हुई नाबालिका को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने बरामद कर लिया। किशोरी महिला अस्पताल गयी थी। जहां से नगर कोतवाली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जबकि कथित प्रेमी फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार 14-15 मार्च की रात जबलपुर के सिविल लाइन्स स्थित रेलवे की मिलेनियम काॅलानी में जबलपुर रेल मंडल में हेड क्लर्क के पद तैनात 52 वर्षीय राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 9 साल के बेटे की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कालोनी में ही रहने वाले सेफ्टी ओएस राजपाल सिंह के बेटे मुकुल सिंह के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज किया गया था। आरोप है कि मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की नाबालिग बेटी और उसके कथित प्रेमी मुकुल सिंह ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और शवों के टुकड़े फ्रिज में भरकर फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो मुकुल सिंह और नाबालिग किशोरी दोपहर के वक्त स्कूटर पर कालोनी से निकलते हुए दिखे। हत्या का मुकद्मा दर्ज करने के बाद से जबलपुर पुलिस लगातार दोनों की तलाश में लगी हुई थी। दोनों की लोकेशन हरिद्वार मिलने पर स्थानीय पुलिस से संपर्क किया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह अपने प्रेमी मुकुल सिंह के साथ हरिद्वार आयी थी जो कुछ सामान लेने का बहाना बनाकर उसे छोडकर चला गया। किशोरी ने यह भी जानकारी दी कि कथित प्रेमी मुकुल सिंह ने मार्च में उसके पिता व भाई की कुल्हाडी से हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद लगभग दो महीने से वह उसे अपने साथ घुमा रहा था। जबलपुर पुलिस को किशोरी की बरामदगी के संबंध में सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *