हरिद्वार। बहादराबाद. भाकियू (बेदी) ने ग्राम पंचायत की भूमि को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया है। कहा कि इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चौहान उर्फ दाता राम और क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार ने आरोप लगाया कि इस मामले में कुछ जनप्रतिनिधि शामिल हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि तहबाजारी के ठेके के नाम पर ग्राम पंचायत सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर दिखाकर भूमि पर कब्जा किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों के जनहित की भूमि को खुर्दबुर्द नहीं करने दिया जाएगा। कहा कि प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान जसवंत चौहान, सोनू चौहान, मोहित चौहान, सूरज चौहान, सूरजपाल आदि मौजूद रहे।