हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने बुधवार को अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक की। बैठक में कहा गया कि सभी जनपदों में जल्द ही इस बारे में डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे। इससे पहले संगठन ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें झापन सौंपा था।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रमिंदर सिंह ने कहा कि अपने जीवन के कई साल स्वास्थ्य विभाग को देने के बाद भी इन कार्मिकों की आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार ने कोई ठोस नीति तैयार नहीं की है। इसलिए कार्मिकों के मन में शंका है कि भविष्य में मिशन या मिशन का कोई कार्यक्रम समाप्त हो जाए तो उनका क्या होगा।