हरिद्वार: जिला ब्लड बैंक में शनिवार को 56 वर्षीय उमेश शर्मा ने 50 वीं बार रक्तदान किया। गोपाल शर्मा ने 35 वीं बार अपने बेटे और उसके दोस्त के साथ रक्तदान किया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रविंद्र चौहान ने दोनों रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह रक्तदाता सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।
जिला ब्लड बैंक में शनिवार को पहले उमेश शर्मा ने रक्तदान करने का अर्धशतक लगाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि हर तीन माह बाद वह ब्लड बैंक आकर रक्तदान करते हैं।