हरिद्वार। रविवार को गुरु पूर्णिमा पर चंडीघाट पुल पर दिनभर यातायात रेंग-रेंग कर चलता रहा। प्रत्येक चौराहे और आम रास्तों पर पुलिस बल तैनात है। आने वाले दिनों में कांवड़ की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। स्थानीय लोगों को दिक्कत न हो जिसके लिए समन्वय बनाने मे लगी है।
चंडी घाट पुल पर जाम लगने की सबसे ज्यादा संभावना है जिसके लिए पुलिस ने डायवर्जन कर रूट प्लान लागू किया। थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर कांवड़ की भीड़ बढ़ने लगी। जाम से निपटने के लिए पुलिस व्यवस्था में लगी है।