हरिद्वार। जिला अस्पताल में मंगलवार को कम दरों पर इलाज शुरू हो गया। सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने से मंगलवार को सभी प्रकार की जांचों के बिल और ओपीडी के पर्चे मैनुवल बनाए गए। इससे मरीज और स्वास्थ्य कर्मियों दोनों को परेशानी उठानी पड़ी।
जांच के बिल बनाने वाले काउंटर पर लाइन में लगने को लेकर मरीज आपस में उलझते भी दिखे। जिला अस्पताल में मंगलवार से स्वास्थ्य विभाग से जारी सरकारी अस्पतालों में लागू नई दरों के आधार पर ही ओपीडी पर्ची और अन्य जांच शुरु हो गई। लेकिन सॉफ्टवेयर अपडेट करने वाली कंपनी ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर जिला अस्पताल के बिल बनाने वाले सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं किया।