हरिद्वार। भेल में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवती से चार लाख की रकम हड़प ली गई। पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार को कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मोहल्ला तेलियान के स्टेट बैंक के सामने वाली गली निवासी आरती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 मार्च 2022 को उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल कर रहे शख्स ने भेल में नौकरी के लिए पद होने की जानकारी दी। भरोसा दिलाया कि उसके परिचित भेल में कार्यरत सोहन सिंह को दस्तावेज भेज दें।
उसके बाद नौकरी लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी।