हरिद्वार। हिमालय बचाओ अभियान के तहत युवा भारत साधु समाज ने साधु संतों के साथ हिमालय प्रतिज्ञा ली। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवम, उपाध्यक्ष महंत जगजीत सिंह, महामंत्री महंत स्वामी रवि देव शास्त्री ने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए केवल शपथ ही नहीं लेनी है बल्कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास भी करने होंगे।