हरिद्वार। कमेटी अध्यक्ष सुब्बा सिंह ढिल्लो ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर आरोप लगाया। कहा कि फिल्म इमरजेंसी को सिनेमा घरों में तब तक नहीं लगने देंगे जब तक कि फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाते।
आरोप लगाया कि फिल्म के ट्रेलर में सिखों की छवि को धूमिल किए का प्रयास किया गया। सचिव अनूप सिंह सिद्धू ने कि कंगना रनौत को सिखों की भावनाओं को आहत करने और नकारात्मक छवि दिखाने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
बताया कि 14 अगस्त को जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुए तो विवाद शुरू हो गया और देशभर में अलग-अलग अदालतों में याचिका दाखिल की गईं और कई लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसके चलते छह सितंबर को भी फिल्म की रिलीज टाल दी गई है और सेंसर बोर्ड ने फिल्म से विवादित सीन को हटाने का निर्देश दिया है।