हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं की ओर से बयानबाजी के विरोध में खड़खड़ी चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक तरविंदर मारवा और केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की ओर से लगातार अनर्गल बयानबाजी की जा रही है।
इससे साफ है कि भाजपा हिंसा में विश्वास करती है लेकिन हम कांग्रेस जन गांधीवादी रास्ते से इसका जवाब देंगे। पूर्व प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस वरुण बालियान और महेश प्रताप राणा ने कहा कि राहुल गांधी लगातार बढ़ती बेरोजगारों की समस्या को लेकर मुखर हैं। इससे भाजपा बौखला गई है और लगातार अपने नेताओं से गलत बयानबाजी करवा रही है।