हरिद्वार। देहरादून के रायवाला की युवती को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में पुलिस अब पीड़िता के कोर्ट में बयान कराने की तैयारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि पीड़िता के बयान दर्ज कराने के बाद कार्रवाई की जा सकती है। इधर, आरोपी होटल स्वामी भूमिगत हो गया है।
शहर कोतवाली में उत्तरी हरिद्वार के होटल लॉ ओलिविया में बतौर स्वागती कार्य कर चुकी युवती ने होटल स्वामी पर गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि होटल स्वामी संजीव बंसल ने उसे अपने रूम में बुलाकर जबरदस्ती करनी चाही थी लेकिन जैसे तैसे वह बच निकली थी। घटना के बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी।