हरिद्वार। जगजीतपुर -ज्वालापुर संपर्क मार्ग पर आंवलावाला बाग के समीप गुरुकुल कांगड़ी विवि की जमीन पर नगर निगम की ओर से डंपिंग जोन बनाया गया है। इसके चलते दिन भर कूड़े का ढेर जमा रहता है।
लोगों का आरोप है कि आबादी वाले क्षेत्र में डंपिंग जोन बनाए जाने लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। कूड़े की दुर्गंध में लोग परेशान हैं और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। बार बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकला है।
रविवार को लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए 15 दिन के भीतर डंपिंग जोन को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए विक्की गेरा ने कहा लंबे समय से स्थानीय लोग डंपिंग जोन को लेकर परेशान हैं।