हरिद्वार। मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में सवारियों से भरी एक बुलेरो डिवाइडर से टकराकर सीधे रेलिंग तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। बुलेरो सवार सभी छह लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दुर्घटना बुधवार देर रात चंडीघाट चौकी के पास हुई।
श्यामपुर क्षेत्र के गांव गैंडीखाता से ग्रामीण बुलेरो में सवार होकर देहरादून जा रहे थे। चंडीघाट चौकी के पास पहुंचते ही सामने से अचानक आ गए एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे बुलेरो सीधे डिवाइडर से टकराकर करीब पचास फुट नीचे खाई में जा गिरी।