हरिद्वार। चंडी चौदस के अवसर पर मां चंडी देवी के दर्शन को मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। चंडी देवी मंदिर को विभिन्न दुर्लभ प्रजाति के फूलों द्वारा भव्य रूप से सजाया गया।
इस अवसर पर मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी ने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु भक्तों को मां की महिमा बताते हुए कहा नवरात्रों में माता नौ स्वरूपों में मां भगवती चंडी देवी से मिलने आती हैं। चंडी चौदस पर विशेष पूजा-अर्चना के बाद सभी देविया जगत कल्याण के लिए अपने स्थान लौट जाती हैं।