हरिद्वार। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा में शामिल विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेताओं और कर्मचारियों ने गुरुवार को दर्जाधारी ओम प्रकाश जमदग्नि का स्वागत किया। इस दौरान उन्हें मालाएं पहनाकर पुष्पगुच्छ भेंट किए गए। दर्जाधारी जमदग्नि ने श्रमिक नेता सुरेन्द्र तेश्वर को पटका पहनाया। श्रमिक नेता राजेन्द्र श्रमिक को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रकाशित पुस्तक भेंट की।
इस दौरान श्रमिक नेताओं ने निकाय कर्मचारियों की वर्षों से लंबित चली आ रही नियमितीकरण, वेतन विसंगति, समयबद्ध पदोन्नति और सुरक्षा उपकरणों की कमी जैसी समस्याएं रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री से वार्ता कर इनका समाधान कराने की मांग की। ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर इन समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगे।