हरिद्वार। डीएम कमेंद्र सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत प्रस्तावित पेयजल योजनाओं को तीन माह की भीतर पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि योजनाएं पूरी कराने के साथ ही हर घर जल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने शुक्रवार को रोशनाबाद मुख्यालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा की।
उन्होंने एक माह के बीतर पीएम गति शक्ति पोर्टल पर जल जीवन मिशन के तहत बिछायी गयी पाइप लाइन की केएमएल फाइल योजनावार अपलोड करने के निर्देश दिए।