हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को गैंडीखाता में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा थामे आगे-आगे चल रहे थे, जबकि देशभक्ति के नारों से पूरा मार्ग गूंज उठा। यात्रा इंदिरा नगर से शुरू होकर शहीद मनोज सिंह चौहान राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में स्मृति स्मारक पर संपन्न हुई।
इस मौके पर पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच देश के हर नागरिक को एक सूत्र में जोड़ने की है। हर घर पर तिरंगा फहराना स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि गर्व, सम्मान और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से हम यह संदेश दे रहे हैं कि देश की जनता एकजुट है और हम अपने वीर सैनिकों का मनोबल बढ़ाते रहेंगे।