बहादराबाद। थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती ने कमरे के अंदर पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार की देर शाम सूचना मिली कि राजलोक विहार कालोनी बहादराबाद निवासी वैशाली (27) ने घर पर फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही बाजार चौकी प्रभारी अमित नौटियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस से पहले परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने भूमानंद हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने वैशाली को मृत घोषित कर दिया।
एसएसआई प्रदीप राठौर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।