उत्तराखण्ड राज्य में प्रदेश अध्यक्ष कर्नल योगेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में शताब्दी जन्मोत्सव का महोत्सव विभिन्न रूपों में संपादित हो रहा है.. 1..जहाँ अल्मोड़ा में स्वयंभू श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जागेशवर धाम के गर्भ गृह मे भगवान शिव का अभिषेक साई भक्तों ने किया वहीं कसार देवी तथा साई मंदिर की दिव्य झांकी के सम्मुख साई भक्तों द्वारा भजनों का गुणगान किया गया l
2..ऐचोली स्थित मल्लिकार्जुन पब्लिक स्कूल एवं ऐसियन अकैडमी के कुल 900 बच्चों ने आज दिनाँक 3 नवंबर की प्रातः 10 बजे स्वामी की पालकी का भव्य स्वागत किया गया साथ ही स्कूली बच्चों, अध्यापकों द्वारा उत्साहित होकर स्वामी के श्री चरणों में अपनी भावभीनी श्रद्धा निवेदित की l इस दौरान श्री सत्य साईं सेवा संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल योगेन्द्र सिंह एवं प्रदेश आध्यात्मिक कॉर्डिनेटर प्रकाश जोशी ने उक्त दोनों विद्यालयों में साई संगठन की गतिविधियों और मानवीय मूल्यों पर आधारित महत्वपूर्ण सूत्रों से बच्चों को लाभान्वित किया l साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा बैंडबाजों के साथ स्वामी की दिव्य रथयात्रा को आकर्षक बना दिया.. स्वामी के दिव्य रथ और पालकी के दर्शन कर पिथौरागढ के हज़ारों भक्तों ने खुशी का इजहार किया और अपने भाग्य की सराहना की.. इस शोभायात्रा को खूबसूरती देने का मुख्य कार्य प्रिय राजेन्द्र जोशी. (राजू)श्रीमति किरण अहलूवालिया संस्थापक साईं ग्रैस इंटरनेशनल अकैडमी देहरादून, श्रीमति मालती जोशी, हरिद्वार श्रीमति प्रिया जोशी पिथौरागढ , अमित कुमार, अनिल रावत एवं डी. ऐस. धामी.ने निभाया