जनपद हरिद्वार में सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती नहीं होगी

हरिद्वार: प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सहायक अध्यापक भर्ती शुरू करने की घोषणा के बावजूद हरिद्वार जनपद को इस सौगात से महरूम रहना पड़ेगा। वर्तमान में जिले में सहायक अध्यापक के पद रिक्त न होने के चलते भर्ती जारी नहीं की जाएगी। हाल ही में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में सहायक अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद निदेशालय की ओर से समस्त जनपदों में तत्काल प्रभाव से रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करने के आदेश जारी किए गए थे। दो दिन पहले निदेशालय में प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों (प्रा.शि.) के साथ बैठक भी हुई थी, जिसमें रिक्त पदों की जानकारी ली गई थी। इस समीक्षा में यह सामने आया कि हरिद्वार जनपद में सहायक अध्यापक का एक भी रिक्त पद नहीं है। इस कारण प्रदेश के अन्य जनपदों में जहां सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती होगी वहीं हरिद्वार भर्ती प्रक्रिया से अलग रहेगा।

हालांकि शिक्षा अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि जल्द ही नए वित्तीय वर्ष में रिक्त पद होने पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शिक्षकों के रिटायर होने पर खुलेगा भर्ती का रास्ता जनपद में स्कूलों में सत्रांत लाभ पर शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं लेकिन इनका सत्रांत लाभ 31 मार्च को पूरा हो जाएगा। इससे ये पूर्ण रूप से रिटायर हो जाएंगे। इनके रिटायर होने से एकदम से अच्छी संख्या में पद रिक्त होंगे। जिनसे सहायक अध्यापक की भर्ती का रास्ता खुल जाएगा।

पिछले साल हुई थी सहायक अध्यापक भर्ती
पिछले साल जून में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापकों के 184 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। इन पदों के लिए 2536 अभ्यर्थियों की ओर से सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन किए गए थे। इन पर लगभग पांच बार काउंसलिंग कर सहायक अध्यापकों की भर्ती कर दी गई थी इस वजह से जनपद में रिक्त पद नहीं रह गए थे।

देहरादून व उधमसिंह नगर के हालत भी हरिद्वार जैसे
सहायक अध्यापक भर्ती में देहरादून और उधमसिंह नगर के हालत भी हरिद्वार जैसे ही हैं। दरअसल, पिछले साल जब भर्ती निकली थी तो अभ्यर्थियों ने पहाड़ के जिला को छोड़कर मैदान के जिलों में काउंसलिंग कर तैनाती ले ली थी। इससे पहाड़ के जिलों में पद रिक्त रह गए थे लेकिन हरिद्वार के साथ ही देहरादून और उधम सिंह नगर में सभी पद भर गए थे। इससे देहरादून और उधमसिंह नगर जनपदों में भी सहायक अध्यापक पद के लिए भर्ती होने की उम्मीद नहीं है।

वर्तमान में हरिद्वार जनपद में सहायक अध्यापक के पद रिक्त नहीं हैं इसलिए फिलहाल सहायक अध्यापक भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं की जाएगी। भविष्य में सहायक अध्यापक के रिक्त पद रिक्त होने पर भर्ती होगी। -आशुतोष भंडारी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *