हरिद्वार। सालियर क्षेत्रान्तर्गत दो बच्चे घुमते पाये गये जिसमें से 01 बच्चा 10 वर्ष का जो दिमागी रुप से विक्षिप्त है तथा दूसरा बच्चा 1 ½ वर्ष का बोलने में असमर्थ था। दोनों बच्चो को आस-पास के लोगों व पुलिस की मदद से चौकी सालियर पर लाया गया।
विभिन्न माध्यमों द्वारा बच्चों के परिजन की तलाश में लगी टीम ने आखिरकार से परिजनों की तलाश कर बच्चों के नन्हेड़ा अनंतपुर निवासी परिजन को चौकी सालियर बुलाकर बच्चे सकुशल उनके सुपुर्द किये गए।
अपने खोए बच्चों को वापस पाकर परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया।