शहर में लगातार बढ़ते डेंगू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग और निगम बना बैठा मूकदर्शक – सुनील सेठी

सामाजिक कार्यकता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नए जिलों की घोषणा से  पहले नगरपालिकाओं की जगह बनाई गई नगर निगम की सुध लेने की मांग की। सेठी ने कहा कि जिस उद्देश्य सुविधाओ के लिए नगर पालिका की जगह निगम बनाये गए उससे अच्छी सुविधाएं तो पालिका के समय शहरवासियों को मिल जाती थी लेकिन अब तो सिर्फ हवाई दावों के अलावा धरातल पर निगम का कोई कार्य नही होता जिसका साफ उदहारण इस समय शहर में फैलते डेंगू की रोकथाम को निगम एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ हवाई दावे है। कुछ दिन पूर्व फॉगिंग मशीनों के साथ फोटोसेशन तक सीमित मशीनें सिर्फ कुछ सीमित वार्डों को छोड़कर पूरे शहर से गायब है बाजारों में कही भी कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव फॉगिंग नही हो रही। बड़े बड़े गणेशोत्सव कार्यक्रमो में सफाई व्यवस्था डेंगू की रोकथाम को कोई ठोस कदम नही उठाये जा रहे रात्रि में मच्छर मारने वाली धुंए की गाड़ी दूर दूर तक कही दिखाई नही दे रही। निगम और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली गैर जिम्मेदार रवैया शहर वासियों के स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो रहा है हरिद्वार की लगातार उपेक्षा पर मुख्यमंत्री महोदय से अपील है कि निगम और स्वास्थ्य विभाग को डेंगू की रोकथाम को प्रभावी कदम उठाने को निर्देशित करें। अन्यथा सड़को पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे।पत्र लिख मांग करने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी,मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, राजेश कुमार, विनोद गिरी, गौरव गौतम, सोनू चौधरी, उमेश चौधरी, मनोज ठाकुर, राजेश भाटिया, कुलदीप सिंह, एस एन तिवारी, महेश सिंह, अनिल कुमार, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, राजेश शर्मा, अमित कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *