चंद घंटों में ही सब्जी मंडी से चोरी लोडिंग टेंपो को पुलिस द्वारा किया गया बरामद

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर में कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक 14.02.2023 को वादी प्रकाश सेमल्टी पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमल्टी निवासी अमित ग्राम गुमानीवाला थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून की लिखित तहरीर पर अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी का लोडिंग टेंपो नं UK 14 CA 1833 रंग नीला सब्जी मंडी से चोरी करने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 88/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए चोरी लोडिंग टेंपो की तलाश की तो उक्त लोडिंग टेंपो को सलेमपुर चौक सुमननगर की ओर जाने वाले रास्ते से लावारिस हालत में बरामद हुआ।

बरामदगी का विवरण

मालवाहक टेंपो रंग नीला नंबर UK 08CA 1833

पुलिस टीम

1. उप निरीक्षक शमशेर अली
2. कॉन्स्टेबल वीरेंद्र चौहान
3. कॉन्स्टेबल रोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *