हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर दिनाक 27-02-23 माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा चलाए जा रहे “नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 52 पव्वे देशी शराब के साथ दबोचा गया।
नाम पता अभियुक्त-
1.जीशान पुत्र मोवीन निवासी इंदिरा बस्ती लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार
बरामदगी
1.52 पव्वे देशी शराब दबंग मार्का
पुलिस टीम
1.का09 रोहित कुमार
2.कां0768 वीरेंद्र चौहान