हरिद्वार l माँ भगवती जन सेवा समिति के द्वारा स्वतंत्रता पूर्व के कार्यक्रम में वृद्ध जन सम्मान, पूर्व सैनिकों का सम्मान, संस्कृत् संभाषण व माँ भगवती जन सेवा समिति के द्वारा चलाये जा रहे शिक्षा एवम संस्कार के वच्चों द्वारा छोटे छोटे देश भक्ति के नाटक किये गए, जिससे वहाँ पर उपस्थित सभी लोगोँ मे देश भक्ति का संचार भर दिया, सभी लोग भारत माता की जय के नारे लगाने लगे l समिति के द्वारा मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति की मजिस्ट्रेट रंजना शर्मा को फूल माला पहनाकर और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया,मुख्य अतिथि श्री मनोज जी को फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रम चलते रहने चाहिये जिससे वच्चों को भी अपनी संस्कृति के बारे में पता चले l समिति के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश् उपाध्याय जी ने कहा वृद्ध जन हमारे मार्गदर्शक होते हैं l हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए l
समिति के सचिव श्री सतीश कुमार शर्मा जी ने अपने भाषण में समिति के अब तक के कार्यो का वर्णन किया, मुख्य अतिथि सीनियर सब इंस्पेक्टर नितिन चौहान जी कोतवाली रानीपुर एवं सब इंस्पेक्टर यशवीर नेगी जी ने पांच शपथ दिलाई जिसमें बड़ों का सम्मान, महिलाओं का सम्मान, देश भक्ति आदि शामिल थी l सीनियर सब इंस्पेक्टर नितिन चौहान जी ने महिलाओं को गोरा शक्ति एप की जानकारी दी और कहा कि हर महिला के मोबाइल में गौरा शक्ति ऐप ज़रूर होना चाहिए, और कहा कि हरिद्वार पुलिस आपकी सेवा में हर पल तैयार है,इस मौके पर उपाध्यक्ष तुलसी राम शर्मा, कोषाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, महिला विंग सदस्या श्री मति संगीता प्रजापति, द्वारा वृद्ध महिलाओं को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया,इस मौके पर नेक राम, धर्मेंद्र, संतोष पांडे, पंकज सैनी जी,अनिल उपाध्याय जी, (राज कुमार शर्मा जी रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष गढ़) तथा पूर्व सैनिक, वरिष्ठ नागरिक तथा समिति के सभी सदस्य और सहयोग करने बाले कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी महानुभावों ने सनातन संस्कृत को वढ़ाने को लेकर माँ भगवती जन सेवा समिति की सहराना की।