डेंगू वायरल संदिग्ध बुखार रोकथाम को हरिद्वार जिले में युद्ध स्तर पर टेस्टिंग और घरों पर निशुल्क उपचार की आवश्यकता- सुनील सेठी

हरिद्वार। मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव को लिखा पत्र बुखार से जिले के हालात खराब हर घर वायरल या कोई वायरस होनी चाहिए युद्ध स्तर पर जांच और निशुल्क उपचार की व्यवस्था। स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ बड़ाकर अलग अलग टीमों को गठित कर घर घर जांच और निशुल्क दवाओं के वितरण की बने उचित व्यवस्था तभी महामारी का रूप लेते वायरल पर पाया जा सकता है काबू। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी की अध्यक्षता में महानगर कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक में डेंगू वायरल संदिग्ध बुखार से हो रही लगातार मौत पर दुख जताते हुए सुनील सेठी ने मुख्य मंत्री उत्तराखंड सरकार एवं मुख्य सचिव को पत्र भेजा जिसमे मांग की है कि ये बुखार के रूप में कोई वायरस हरिद्वार जिले में कहर बरसा रहा है स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम नाकाफी है। रोजाना पीड़ितो की लाइने अस्पतालों में बड़ रही है मौसम में ठंडक बड़ने के साथ भी डेंगू के रूप में आया वायरस इस बार कम होने का नाम नहीं ले रहा। हरिद्वार में इस तरह का वायरल प्रकोप कभी पहले देखने को नही मिला। उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग पर न तो सही आंकड़ा है न ही उपचार को सही व्यवस्था क्योंकि स्टाफ की कमी से भी विभाग जगह जगह नहीं जा पा रहा। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि स्टाफ बड़ाकर अलग अलग टीम गठित कर हरिद्वार जिले के कस्बे शहरों में घर घर जांच कर वायरल संबंधित दवाएं निशुल्क व्यवस्था करनी चाहिए अन्यथा स्तिथि और विकट हो जाएगी। मुख्य मंत्री को स्वयं इसमें कमान संभालकर मॉनिटरिंग की आवश्यकता है जिससे हरिद्वार में महामारी का रूप लेते वायरल पर काबू किया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,कपिल कुमार, मनोज ठाकुर,कमल शर्मा, सोनू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, एस एन तिवारी, अनिल कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *