शांन्ति भंग में 02 आरोपियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

रानीपुर

रात्रि में कोतवाली रानीपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शिवलोक कालोनी रानीपुर में दो व्यक्तियो के मध्य आपस में लेनदेन को लेकर झगडा हो रहा है।

उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गयी तो शिवम उर्फ शुभम पुत्र ओम सिह व 2-विशाल पुत्र पवन के मध्य आपसी पैसो को लेकर झगडा हो रहा है, तथा दोनो एक दूसरे पर आरोप लगाकर नशे में गाली गलौच कर आमदा फौजदारी हो रहे थे,मौके पर दोनो व्यक्तियो को काफी समझाया गया, लेकिन उक्त दोनो व्यक्ति अत्यधिक उग्र होकर एक दूसरे के साथ मारपीट आमदा पर उतारू होने लगे।
जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 151द0प्र0सं0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

नाम पता आरोपी-
1-शिवम उर्फ शुभम पुत्र ओम सिह निवासी एस0एल015 शिवलोक कालोनी रानीपुर जिला हरिद्वार।
2-विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी मिस्सरपुर थाना कनखल हरिद्वार हाल किरायेदार मोहित के मकान शिवलोक कालोनी हरिद्वार।

पुलिस टीम-
1. हे0का0 280 चन्द्रशेखर
2. का0 221 अमित चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *