कोरोना काल के दौरान दुनियाभर की कपंनियों में वर्क फॉर्म होम का चलन खूब रहा। इसके बाद धीरे धीरे जब कोरोना के बाद नार्मल की स्थिति हुई तो लोग घूमने फिरने के लिए जाने लगे। इसी बीच कई कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा दिल दिखाया। ऐसा ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी से सामने आया जब एक मार्केटिंग कंपनी के बॉस ने अपने कर्मचारियों को ऐसी ट्रिप कराई कि सब उनके फैन हो गए।
दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर की है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक एक मार्केटिंग कंपनी के बॉस ने अपने कर्मचारियों के लिए बाली की ट्रिप की व्यवस्था अपने पैसों से की। इतना ही नहीं करीब दो सप्ताह चली इस ट्रिप में कर्मचारियों ने खूब एन्जॉय किया, हालांकि कुछ कर्मचारी इस दौरान अपने लैपटॉप में भी बिजी दिखे। खुद कर्मचारियों ने इस ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रिप के दौरान लग्जरी होटल, बढ़िया खाना, योगा और सुबह का घूमना भी शामिल रहा। कुछ कर्मचारियों ने स्विमिंग पूल में भी मजा लिया। कंपनी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि लंबी पैदल यात्रा, क्वाड-बाइकिंग और योग का अभ्यास करने जैसी मजेदार गतिविधियां इस ट्रिप की खास चीजों में एक रहीं। यह एक दूसरे के साथ समय बिताने का एक शानदार तरीका था।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने हमें सिखाया कि काम करने के नए तरीके हैं और अब हम कहीं से भी काम कर सकते हैं। इसलिए हमने वास्तव में इसे अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया। इतना ही नहीं इस यात्रा ने विभिन्न विभागों के सहयोगियों को पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिलने और एक साथ काम करने प्रदान किया।
कंपनी के एक विभाग के प्रमुख ने कहा कि पूरी एजेंसी के साथ काम करने, बातचीत करने और सहयोग करने के लिए यह ताजा और बेहतरीन अनुभव था। यह निश्चित रूप से जीवन का एक ऐसा अनुभव था जिसे मैं नहीं भूलूंगा। फिलहाल अब पूरी टीम इंडोनेशिया के बाली से लौट आई है और कर्मचारी अपने अपने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं।