हरिद्वार: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार (आज) को हरिद्वार में पार्टी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में रोड शो करेंगे। आर्यनगर चौक से ऋषिकुल तक रोड शो का रूट तैयार किया गया है।
इससे पहले संतों के साथ जूना अखाड़े में बैठक होगी। गुरुवार को भाजपा के महामंत्री संगठन अजेय कुमार और स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने जूना अखाड़ा पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
साथ ही उन्होंने अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक हरि गिरी से आशीर्वाद लिया। रोड शो के बाद नड्डा कार्यकर्ताओं को त्रिशक्ति सम्मेलन में संबोधित करेंगे।