ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर की नमाज सकुशल संपन्न हुई

हरिद्वार। आसपास के गांवों में ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर अमन चैन की दुआ मांगी गई। इसके बाद सभी ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही एक-दूसरे के घर जाकर सेवइयां खाकर भाईचारे का पैगाम दिया। धनपुरा, पदार्था, नसीरपुर कलां, गडोवाली, सराय, कस्समपुर, बुढाहेड़ी आदि गांवों में ईद के मौके पर सुबह सात बजे से ही लोग पहुंचने लग गए। ईदगाहों में नौ बजे लोगों ने ईद की नमाज अदा की।

नमाज के बाद अमन और चैन की दुआ मांगी। इस दौरान विधायक अनुपमा रावत ने भी ईदगाह में नमाज पढ़कर लौट रहे लोगों का स्वागत किया। इस दौरान कई जगहों पर पुलिस फोर्स भी तैनात था। इस दौरान सलीम अहमद, जाकिर, प्रधान तस्लीम अहमद, ग़ालिब हसन, कालू प्रधान, सहीद हसन, सजिद अली, मुस्तफा अंसारी, सलीम अहमद, मुस्तकीम, तंजीम अली, जाकिर, शमशेर अली, जब्बार, गफ्फार, मुंतजिर, शमशाद, अकरम, दिलशाद, जरीफ, नसीम, नफीस, याशीन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *