हरिद्वार: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को ऋषिकुल मैदान में चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सेंटर का निरीक्षण कर यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सतपाल महाराज ने कहा कि स्लॉट बढ़ाने की हिदायत भी दी गयी है। धार्मिक यात्रा पर आने वाले किसी भी यात्री को कोई असुविधा न हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।