हरिद्वार। पीड़ित सचिन कुमार निवासी गोविंदपुर दादूपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक कंपनी में एम्बुलेंस चालक है। आरोप है कि 17 अप्रैल को कंपनी कैंपस में एंबुलेंस खड़ी कर कार्यालय में मौजूद था।
इसी दौरान उससे रंजिश रखने वाला कंपनी कर्मचारी रविकांत सैनी ने उसके साथ गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर जातिसूचक शब्द भी कहे। उसे फिर से दोबारा कुर्सी पर बैठने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।
एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।