हरिद्वार, 10 मई। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने नितिन गडकरी एवं हाईवे अथोर्टी के अधिकारियों को पत्र जारी कर भविष्य में यात्रा सीजन पर हाईवे जाम से मुक्ति के लिए कुछ मांगे रखी। सेठी ने पत्र के माध्यम से बताया कि हरिद्वार में मुख्य जाम शंकराचार्य से भीमगोड़ा तक लगता है। जिसका कारण शंकराचार्य पर लाल बत्ती, भीमगोड़ा पर खराब अंडर पास का उपयोग न होना एवं हरकी पोड़ी के सामने पार्किंग कट एवं कुछ पुलो की चैड़ाई कम है। जिस पर कार्य होना चाहिए। दूसरी तरफ बदराबाद से पहले लाल बत्ती एवं ज्वालापुर पुल जटवाड़ा के पास की लाल बत्ती जहा अंडर पास का निर्माण होना बेहद जरूरी है। अन्यथा आगामी कुछ सालो में ये हाईवे सिर्फ एक डबल रोड बनकर रह जाएगी जिस प्रकार यात्रा सीजन पर इस हाईवे की स्तिथि है वो जनता हो या व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मियों दोनो के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है। जिसके निदान के लिए इस हाईवे की स्तिथि सुधारनी होगी। मांग करने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,,अनिल कोरी, एस एन तिवारी, एस के सैनी, राकेश सिंह, अजितेश कुमार, सोनू चैधरी, उमेश अग्रवाल,दीपक मेहता, भूदेव शर्मा रहे।