हरिद्वार। अगले वीकेंड पर गंगा दशहरा पर्व पुलिस और प्रशासन की परीक्षा लेगा। वीकेंड और पर्व एक साथ पड़ने से लाखों श्रद्धालुओं के हरिद्वार में पहुंचने की उम्मीद है। अभी तक इस माह के हर वीकेंड पर हरिद्वार में जाम लग रहा है।
हरिद्वार में आजकल श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ बनी हुई है। अब 16 जून को प्रमुख स्नान पर्व गंगा दशहरा है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यातायात डाईवर्ट प्लान के साथ ही पूरे मेला क्षेत्र को अलग-अलग जोन व सेक्टरों में बांटने की तैयारी है।
पिछले साल प्रशासन के दावे के मुताबिक भले ही इस स्नान पर 20 लाख यात्री आए हों, लेकिन उससे पहले यह आकंड़ा 26 लाख पार था। इस बार 26 लाख से अधिक भीड़ उमड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।