एलआईसी ने श्रीगंगा सभा को प्रदान की एंबुलेंस

हरिद्वार, 14 जून। भारतीय जीवन बीमा निगम ने सीएसआर योजना के अन्तर्गत श्रीगंगा सभा को एंबुलेंस प्रदान की है। एलआईसी प्रबंधक ने कहा कि सामाजिक सरोकारों को निभाने में भी एलआईसी हमेशा आगे रही है। गंगा सभा के पदाधिकारियों ने एलआईसी का आभार जताया है। शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर सराय स्थित एलआईसी कार्यालय में उत्तर मध्य क्षेत्र के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी गुप्ता एवं क्षेत्रीय प्रबंधक पीएस नेगी ने श्रीगंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को एंबुलेंस की चाबी सौंपी। क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी गुप्ता ने कहा कि एलआईसी ने हमेशा जनसेवा में सहयोग देने का काम किया है। उपभोक्ताओं को सेवा देने के साथ सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता निभाने का काम किया किया जा रहा है। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि एलआईसी की ओर से प्रदान की गई एम्बुलेंस गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फायदेमंद साबित होगी। उन्होंने एलआईसी के अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि एंबुलेंस से जरूरतमंदों की सेवा का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर गंगा सभा के स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणी, प्रचार मंत्री गोपाल प्रधान, कोषाध्यक्ष अविनाश श्रोत्रिय, एलआईसी के प्रादेशिक विपणन प्रबंधक पीके सक्सेना, कानपुर के उप मुख्य अभियन्ता गिरधारी लाल, देहरादून के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आलोक गुप्ता आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *