हरिद्वार। भागीरथी बिंदु सर्वानंद घाट के समीप आयोजित किसान क्रांति कुंभ के बाद किसानों ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को 15 सूत्रीय मांग पत्र भेजा। सभा में विकास सिंह सैनी ने कहा कि हरिद्वार जनपद की सीमा से कुंभ क्षेत्र तय किया जाए।
किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए योजनाओं का सीधा लाभ दिया जाए। एमएसपी पर गारंटी कानून लागू किया जाए। ब्याज मुक्त पांच लाख तक का किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाए। सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और कृषि यंत्रों पर 80 फीसदी सब्सिडी दी जाए।
गन्ने का भाव पांच सौ रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए।