पीडित परिवार से मिले पूर्व सीएम हरीश रावत एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

हरिद्वार, 28 जून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दरिंदगी का शिकार हुई नाबालिगा के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और आर्थिक सहायता व न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है और महिलाओं व बेटीयों के प्रति अपराध बढ़े हैं। अंकित भंडारी को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। इसके बाद अब दलित परिवार की नाबालिक बेटी से सामूहिक रेप के बाद हत्या की घटना बेहद निंदनीय है और मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि अपराधियों को बचाने की कोशिश हो रही है। अभी तक सत्ता पक्ष से जुड़े किसी व्यक्ति ने पीड़ित परिवार से मुलाकात तक नहीं की। शासन और प्रशासन की और पीड़ित परिवार को कोई मदद देने की पहल भी अभी तक नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री से मिलकर कठोर कार्रवाई की मांग करेगा। जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाएंगे। साथ न्याय दिलाने में भी हरसंभव सहायता करेंगे। इस दौरान विधायक अनुपमा रावत, विधायक फुरकान अहमद, जसपुर विधायक आदेश चैहान, पूर्व सांसद ईसम सिंह, कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दर्शनलाल, तीर्थपाल रवि, नेत्रपाल, रणवीर गौतम, बीएस तेजयान, राव आफाक अली, जसवंत चैहान, दाताराम चैहान, कैलाश प्रधान, राव कासिफ, अमित नौटियाल, साहिल राणा, सचिन गुप्ता, रकित वालिया, राजेंद्र चैधरी, रितु कंडियाल, जतिन हांडा, इरशाद अली, विनोद कश्यप, राजेंद्र त्रिपाठी, हरद्वारी लाल, अनिल भास्कर, पंकज सोनकर, विमला पांडे, विमल सैनी, रियासत अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *