हरिद्वार। लोगों की शिकायत के बाद एनएच के अधिकारियों ने भूपतवाला के बड़े नाले का निरीक्षण किया। इसके साथ ही नाले की साफ सफाई कराई ताकि मानसून सीजन में जलभराव की समस्या नहीं बने। स्थानीय निवासी विदित शर्मा और आकाश भाटी ने बताया कि नालें में गंदगी और कूड़ा कचरा भरा पड़ा था। बारिश के दौरान क्षेत्र में जलभराव की समस्या बन जाती।
एनएचएआई के अधिकारियों और नगर विधायक मदन कौशिक से शिकायत की गई थी। एनएचएआई के अधिकारियों ने नाले का निरीक्षण कर साफ सफाई कराई है। पूर्व में भी विधायक एनएचएआई के अधिकारियों को नाले के विषय में दिशा निर्देश दे चुके हैं। निरीक्षण के दौरान एनएचएआई से अजय सिंह, ब्रिज इंजीनियर कपिल कुमार, स्थानीय निवासी सतनाम सिंह, रूपेश बंसल, गोविंद तोमर, प्रकाश कश्यप, महावीर सैनी, कालीचरण, शकुंतला देवी, राकेश शर्मा, लक्ष्मी देवी, प्रवीण द्विवेदी, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।