हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के शाहपुर गांव के भोगपुर बस अड्डे के पास शुक्रवार रात इंजीनियर के मकान पर बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मकान से पचास हजार रुपये, जेवरात और अन्य सामान चोरी हो गया। पड़ोसियों ने इंजीनियर को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने जांच कर मामले की जानकारी जुटाई।शाहपुर में भोगपुर बस स्टैंड के नजदीक इंजीनियर संदीप ने आवासीय कॉलोनी में मकान बनाया हुआ है। संदीप बरेली में नौकरी करता है और उसकी पत्नी मायके बुग्गावाला गई हुई थी। मकान में ताला लगा हुआ था।
इसका फायदा उठाकर चोरों ने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।